fbpx
वाराणसी

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के पहले डिप्टी कलेक्टर बने शंभू कुमार, सुरक्षा समेत सभी व्यवस्था की होगी जिम्मेदारी

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ थाम में भक्तों के दर्शन पूजन की व्यवस्था पर नजर रखने के लिए शासन ने पहली बार डिप्टी कलेक्टर के रुप में शंभू कुमार की नियुक्ति की है। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का नव्य-भव्य स्वरूप सामने आने के बाद से ही यहां भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है।भीड़ नियंत्रित करने के साथ ही धाम की अन्य प्रशासनिक व्यवस्था की भी जिम्मेदारियां बढ़ी हैं।

इसे ध्यान में रखते हुए शासन ने धाम के लिए अलग से नए डिप्टी अधिकारी की नियुक्ति की है। धाम की सभी प्रशासनिक व्यवस्था अब डिप्टी कलेक्टर के जिम्मे होगी। साथ ही धाम की स्वच्छता, भक्तों के दर्शन, कर्मचारियों की तैनाती, धाम के अंदर के व्यावसायिक समेत अन्य प्रतिष्ठान के संचालन कार्य को भी डिप्टी कलेक्टर देखेंगे।

मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने कहा कि मंदिर की प्रशासनिक व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए शासन ने इस नए पद का सृजन कर अधिकारी की तैनाती की है। इससे मंदिर की सभी व्यवस्था अच्छी होगी। मंदिर से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या आसानी से अधिकारियों तक पहुंचेगी। समस्याएं तत्काल निस्तारित होंगी।

 

Back to top button