
वाराणसी। गाड़ी हटाने की छोटी सी विवाद पर कुछ मनबढ़ों ने विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष राजेश पांडेय को लक्ष्य करके गोली चला दी। गोली उनको नहीं लगी वह बाल-बाल बच गए। रविवार की रात हुई घटना से अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस स्कार्पियो सवारों की तलाश कर रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाला जा रहा है।
लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के रमरेपुर निवासी राजेश पांडेय कार से बड़ागांव के कुंभापुर में दोस्त के घर आयोजित जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने गए थे। दूसरी कार में उनके साथ प्राइवेट सुरक्षाकर्मी भी थे। लौटते समय रात 10 बजे शिवपुर थाना क्षेत्र के चांदमारी रिंगरोड पर जाम लगा हुआ था। राजेश के सुरक्षाकर्मी जाम में फंसी गाड़ियों को हटवाने लगे।
इसी दौरान एक स्कार्पियो में सवार युवकों से सुरक्षाकर्मियों का विवाद हो गया। आरोप है कि नशे में धुत युवकों ने असलहा निकालकर फायरिंग कर दी। इससे अफरा तफरी मच गई। राजेश सुरक्षाकर्मयों के साथ वहां से निकल गए। आरोप है कि स्कॉर्पियो सवारों ने कुछ दूर तक उनका पीछा भी किया। राजेश ने लालपुर पांडेयपुर थाना पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी।
सूचना पर कैंट एसीपी, शिवपुर थानाप्रभारी भी पहुंचे। पुलिस ने स्कॉर्पियो के नंबर के आधार पर जांच शुरु की तो पता चला कि स्कॉर्पियो शिवाजी नगर महमूरगंज के राकेश कुमार सिंह की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।