fbpx
वाराणसी

वाराणसी कमिश्नरेट को मिले 2 नए पुलिस उपायुक्त, UP में 16 IPS अफसरों का ट्रांसफर

वाराणसी। यूपी में बुधवार देर रात शासन ने 16 IPS अफसरों का तबादला कर दिया है। इनमें ज्यादातर IPS अफसरों की कमिश्नरेट में तैनाती की गई है। डीजीपी मख्यालय ने तबादले की सूची जारी की है। इसमें वाराणसी कमिश्नरेट को भी दो नए पुलिस उपायुक्त सरावानन टी और चंद्रकांत मीना मिले हैं।

इसके अलावा पीटीएस मुरादाबाद की डीआईजी/आईजी पूनम श्रीवास्तव को आईजी पीटीएस मेरठ बनाया गया है। DIG बाबूराम को DIG पीटीएस मुरादाबाद नियुक्त किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सहारनपुर सूरज कुमार राय को आगरा कमिश्नरेट में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बनाया गया है।

एएसपी ग्रामीण गाजीपुर अभिषेक भारती को प्रयागराज कमिश्नरेट में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त तैनात किया गया है। IPS को जीके गोस्वामी को अपर पुलिस महानिदेशक इंस्टीट्यूट् ऑफर फॉरेंसिक साइन्सेज लखनऊ बनाया गया है। इससे पहले, मंगलवार रात को शासन ने 8 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर हुए हैं।

 

Back to top button