
वाराणसी। जैतपुरा थाना क्षेत्र के हिदायत नगर (नक्खीघाट) में सोमवार से लापता चार वर्षीय मासूम एलिना की मंगलवार को नाले में लाश मिली थी। बच्ची की मौत नाले में डूबने से हुई थी। मामले का संज्ञान लेते हुए डीएम एस राजलिंगम बुधवार को हिदायत नगर पहुंचे। यहां डीएम ने सिंचाई विभाग, जल संस्थान, गंगा प्रदूषण, बन्धी प्रखण्ड व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को मौके पर बुलवाया।
डीएम ने अफसरों से फैले हुए सीवर के पानी की समस्या का कारण जाना और महाप्रबंधक जल कल से सीवर लाइन के प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने जाम व क्षतिग्रस्त सीवर के साथ सभी सीवर लाइनों को गंगा प्रदूषण के विशेषज्ञ के सहयोग से मरम्मत कराने के लिए विस्तृत परियोजना का इस्टीमेट तैयार कराने का निर्देश दिया।
इसके साथ ही उन्होंने नगर निगम के अधिकारी को घटना स्थल के आसपास की बस्ती में फैली गन्दगी की सफाई कराने का भी निर्देश दिया। इस दौरान एडीएम सिटी, एसडीएम सदर, तहसीलदार सदर सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी मौजू रहे।