
वाराणसी। G-20 समिट में वाराणसी आ रहे विदेशी मेहमानों का स्वागत खास अंगवस्त्रों से किया जाएगा। मेहमानों के लिए बनारस के बुनकर खास तरह का अंगवस्त्र तैयार कर रहे हैं। हथकरघे पर बने इन अंगवस्त्रों पर G-20 के लोगो के साथ बनारस के ऐतिहासिक घाटों, काशी की संस्कृति, धर्म से रूबरू कराने के लिए बाबा विश्वनाथ धाम की तस्वीर और ‘ॐ नमः शिवाय’ को उकेरा गया है।
कास्यंज सृजन फाउंडेशन के ट्रस्टी सर्वेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जी-20 के मेहमानों के लिए हम लोग प्योर सिल्क पर भारत, काशी और जी-20 की थीम को मिलाकर अंगवस्त्र बना रहे हैं। सिल्क के एक अंग वस्त्र को बनाने में करीब 5 से 7 दिन का समय लग रहा है।
बताया कि प्योर सिल्क के अलावा हम लोग सेमी सिल्क पर भी अंगवस्त्र तैयार कर रहे हैं, जिससे हर किसी तक इसे आसानी से पहुंचाया जा सकें। उन्होंने बताया कि इससे हमारी कला को नई पहचान के साथ बुनकरों को रोजगार भी मिलेगा। अलग-अलग रंगों और विभिन्न डिजाइन में अंगवस्त्र तैयार किए जा रहे हैं।
इसमें तिरंगा थीम भी शामिल है। जल्द ही इसके सैम्पल स्थानीय प्रशासन को उपलब्ध कराए जाएंगे। उसके बाद जिस डिजाइन पर मुहर लगेगी, उसे विदेशी मेहमानों के लिए तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम चाहते है कि मेहमानों का स्वागत इन्हीं अंगवस्त्रों से किया जाए।