
वाराणसी। 15 फरवरी को अन्नपूर्णा नगर कॉलोनी निवासी विमलेश कुमार के फ्लैट में दिन दहाड़े चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के चार बदमाशों को वाराणसी पुलिस ने पटना से गिरफ्तार कर लिया है। कार से घरों की रेकी कर पटना का ये अंतरराज्यीय गिरोह दिनदहाड़े लोगों के घरों में चोरी और लूट कर के फरार हो जाते थें। सिगरा थाना और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने इनहें पौने दो लाख कैश, सोने चांदी के आभूषण और इनोवा कार के साथ पकड़ा है।
बदमाशों की शिनाख्त बिहार के पटना के शाहगंज कसाईटोला के मोहम्मद शाहबान, वाकरगंज के टीपू सुल्तान व न्यू अजीमाबाद कॉलोनी के रियाज अंसारी और दिल्ली की जनता मजदूर कॉलोनी सीलमपुर के अफजाल अंसारी के तौर पर हुई है। अपर पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बीते 15 फरवरी को अन्नपूर्णा नगर कॉलोनी के निवासी रिटायर्ड रेल अधिकारी विमलेश कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया था कि चोर उनके घर से दिनदहाड़े नकदी, जेवर और अन्य सामान चुरा ले गए हैं।
सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग
घटना के खुलासे के लिए टीम गठित की गई। सर्विलांस और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से सामने आया कि चोरी करने वाले पैदल ही रेलवे स्टेशन की पार्किंग की ओर गए थे। कैमरों की फुटेज की मदद से ही बिहार के रजिस्ट्रेशन नंबर की एक इनोवा कार चिह्नित किया गया।
8 बदमाशों का गिरोह
सिगरा थाने के इंस्पेक्टर राजू सिंह इनोवा कार का पता लगाकर पटना पहुंचे और वहां के सुल्तानगंज थाने की पुलिस की मदद से चार आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके गिरोह में 8 लोग हैं। गिरोह का सरगना मोहम्मद कैफी पटना में आलमगंज में रहता है।
बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल तक करते हैं लूट और चोरी
गिरोह के सदस्य बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, झारखंड और पश्चिम बंगाल तक कार से ही घूमते रहते हैं। कॉलोनियों और अपार्टमेंट में बंद घर दिखते हैं तो उसका ताला तोड़ कर चोरी करते हैं। आरोपियों ने कुबुल किया कि 15 फरवरी को सभी ने कैंट रेलवे स्टेशन की पार्किंग में अपनी कार खड़ी की थी। फिर पैदल ही अन्नपूर्णा नगर कॉलोनी आए। यहां एक अपार्टमेंट के फर्स्ट फ्लोर के फ्लैट का ताला बंद दिखा तो उसे तोड़ कर चोरी की, और फरार हो गए।
अपर पुलिस आयुक्त ने बताया कि अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस आयुक्त की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा।