
वाराणसी। वाराणसी एयरपोर्ट अब देशा का सबसे स्वच्छ एयरपोर्ट है। इंदौर देश में स्वच्छता के मामले में नंबर- एक इंदौर का देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट भी देश में नंबर एक स्थान पर था, मगर अब इससे यह सम्मान छिन गया है और इसका कारण खराब सफाई है। 33 बिंदुओं पर हुए सर्वे में पांच बिंदुओं में उसके अंक कम हुए हैं, जिसमें से दो स्वच्छता से जुड़े हैं।
वाराणसी एयरपोर्ट देश का नंबर वन एयरपोर्ट है। देश में अब इंदौर का दूसरा स्थान है, जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एशिया पैसेफिक में भी उसे आठ स्थानों का नुकसान हुआ है। इंदौर का एयरपोर्ट अब 44वें स्थान पर है। गुरुवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी मिली है।
जिस एयरपोर्ट से यात्रियों की संख्या सालाना 18 लाख से अधिक हो जाती हैं, वहाँ एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआइ) द्वारा एयरपोर्ट सर्विस 4-बीनावासी क्वालिटी (एएसक्यू) सर्वे किया जाता है। इसे इंटरनेशनल रैकिंग सर्वे भी कहा जाता है। एशिया पैसेफिक के 18 देशों के कुल 98 एयरपोर्ट पर यह सर्वे होता है। इसके अंतर्गत भारत के प्रमुख 23 एयरपोर्ट आते हैं। भारत के शेष 51 घरेलू एयरपोर्ट पर कस्टमर सेटिस्फेक्शन सर्वे होता है।
ये हैं देश के टॉप 10 एयरपोर्ट
1- वाराणसी
2- इंदौर
3- चेन्नई
4- भुवनेश्वर
5- गोवा
6- अमृतसर
7- त्रिची
8- रायपुर
9- पूणे
10- कोलकाता