fbpx
वाराणसी

Mahashivratri 2023 : महाशिवरात्रि पर घर से निकलने से पहले देख लें वाराणसी का रूट डायवर्जन

वाराणसी। महाशिवरात्रि पर्व को देखते हुए शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया जा रहा है। श्रद्धालुओं और आम जनता को परेशानी नहीं हो इसके लिए 18 फरवरी को शहर में यातायात डायवर्जन लागू रहेगा। शहरवासी वैकल्पिक मार्ग से ही आवाजाही कर सकेंगे। वहीं मैदागिन से चौक तक नो व्हीकल जोन कर दिया जाएगा।

इन रास्तों पर रहेगा डायवर्जन –

बैंक औफ बड़ौदा तिराहे से अस्सी के तरफ कोई 4 पहिया/3 पहिया वाहन नहीं जाने दिया जाएगा| इन वाहनों को रवीन्द्रपुरी की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।

अग्रवाल तिराहा अस्सी तिराहा से आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को अग्रवाल तिराहा से आगे नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को ब्राडवे होटल की तरफ डायवर्ड कर दिया जायेगा।

ब्राडवे होटल तिराहा से किसी भी वाहन को अग्रवाल के तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को विजया तिराहा के तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जो जलसंस्थान अथवा खोजवा होकर कमच्छा होकर रथयात्रा को जायेंगे।

भेलूपुर चौराहा से 4 पहिया/ 3 पहिया प्रकार के वाहन को सोनारपुरा के तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को विजया तिराहा के तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।

भेलूपुर चौराहा से रामापुरा चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को विजया तिराहा के तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।

थाना भेलूपुर के सामने से हल्के व दो पहिया वाहन रेवड़ी तालाब होते हुये जयनारायण सिंह इण्टर कॉलेज तक आयेंगें और यहाँ ग्राउण्ड में वाहन पार्क करेंगें इसके आगे रामापुरा की तरफ कोई भी वाहन नहीं जाएगा।

सोनारपुरा चौराहे से किसी भी प्रकार के चार,तीन पहिया वाहनों को गोदौलिया की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को भेलूपुर की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।

गुरूबाग तिराहा से किसी भी प्रकार के चार / तीन पहिया वाहनों को लक्सा होकर रामापुरा चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को नीमामाई व कमच्छा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।

लक्सा तिराहा से किसी भी प्रकार के चार/ तीन पहिया वाहनों को रामापुरा चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को गुरूबाग तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।

रामापुरा चौराहा से गौदोलिया की तरफ किसी दशा में 4 पहिया वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को लक्सा एवं बेनिया तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।

गौदोलिया चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को किसी भी दशा में मैदागिन व दशाश्वमेध घाट की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों रामापुरा एवं सोनारपुरा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।

2 पहिया वाहनों को गौदोंलिया स्थित मल्‍टीलेवेल पार्किंग में ही पार्क कराया जायेगा। बेनिया तिराहे से किसी भी प्रकार के चार/ तीन पहिया वाहनों को रामापुरा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा।

इन वाहनों में से 4 पहिया प्राइवेट वाहनों को बेनिया पार्किंग में पार्क कराया जायेगा और 3 पहिया वाहन को पियरी की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।

लहुराबीर चौराहा से किसी भी प्रकार के चार,तीन पहिया वाहनों को बेनिया की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों मलदहिया चौराहा एवं काशिका तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।

मैदागिन चौराहें से किसी भी प्रकार के वाहनों को थाना चौक होते हुये गौदोलिया की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। कबीरचौरा एवं विशेश्वरगंज तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा। 4 पहिया वाहन मैदागिन स्थित टाउनहॉँल पार्किंग में पार्क कराये जायेंगे।

विशेश्वरगंज तिराहा -मछोदरी की तरफ से आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को विशेश्वरगंज तिराहा से आगे नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को गोलगड्डा तिराहा की तरफ डायवर्ड कर दिया जायेगा।

गोलगड्डा की तरफ से आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को विशेश्वरगंज तिराहा से आगे नही जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को मछोदरी की तरफ डायवर्ड कर दिया जायेगा।

गोलगड्डा से किसी भी किसी प्रकार के वाहनों को विशेश्वरगंज की तरफ नहीं आने दिया जायेगा। इन वाहनों को लकडमण्डी एवं बसन्ता डिग्री कालेज की तरफ डायवर्ड कर दिया जाएगा।

भदऊचुंगी से भैसासुर घाट की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों को नहीं आने दिया जायेगा। इन वाहनों को रेलवे कॉलोनी के मैदान में पार्क कराया जायेगा। सूजाबाद चौकी से चार पहिया व तीन पहिया वाहनों को राजघाट की तरफ नहींआने दिया जायेगा, इन वाहनों को रामनगर की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जो लंका मैदान रामनगर में ही पार्क कराये जायेगें।

सामने घाट पुल पूर्वी (रामनगर की तरफ) से सामने घाट पुल के रास्ते 3 पहिया वाहनों को जिनमें पैदल Rawr, इ-रिक्सा, ऑटो आते हैं पुल ले रास्ते से लंका की तरफ नहीं जाएगें।

Back to top button