
वाराणसी। जंसा थाना क्षेत्र के हरसोस गांव के पास गुरुवार की सुबह पति के साथ बाइक से मायके जा रही विवाहिता की एक्सीडेंट में मौत हो गई। बाइक को एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिससे विवाहिता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं पति को भी एक्सीडेंट में चोटें आई हैं। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने चक्का जाम करने की कोशिश की, पर पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। जानकारी के अनुसार, रूबी जायसवाल अपने पति आशीष जायसवाल और बेटे यश जायसवाल (5 साल) के साथ बाइक से अपने ससुराल मुगलसराय चंदौली से अपने मायके जंसा के भाऊपू आ रही थी।
हरसोस गांव पेट्रोल पंप के पास पहुंचने पर, जंसा से राजातालाब जा रहे टैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार विवाहिता रूबी ट्रैक्टर के पहिया के नीचे आ गई। जबकि पति आशीष और बेटा यश दूर जा गिरे, जिससे वह बाल-बाल बच गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को ड्राइवर सहित हिरासत में ले लिया। मृत विवाहिता के परिजनों की तहरीर पर जंसा पुलिस ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई।