fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : फर्जी गिरफ्तारी पर चली गई धानापुर SHO की थानेदारी, युवक की जमानत भी करवाएगी पुलिस, अन्य पुलिसवालों पर भी कार्रवाई की लटकी तलवार

चंदौली। फर्जी गिरफ्तारी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद एसपी अंकुर अग्रवाल ने धानापुर एसओ विपिन सिंह को लाइनहाजिर कर दिया है। जांच के बाद अन्य पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की तलवार लटकी हुई है। पुलिस वीडियो में आरोपित को घर से उठाकर ले जाती दिख रही है, बाद में उसे असलहा तस्कर बताते हुए तमंचा, गांजा की खेप के साथ गिरफ्तारी दिखा दी। आरोपित को घर से पकड़कर ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस की कारस्तानी की पोल खुल गई। ऐसे में आईजी के आदेश पर एसपी ने एसओ के खिलाफ कार्रवाई की है। आईजी ने युवक की जमानत के लिए भी एसपी को निर्देशित किया है।

सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें डबरियां गांव निवासी गोविंद उपाध्याय को पुलिस जबर्दस्ती उसके घर से पकड़कर ले जा रही है। घरवाले इसका विरोध करते नजर आ रहे हैं। बाद में पुलिस एक प्रेस नोट जारी किया, इसमें बताया कि गश्त के दौरान युवक को पकड़ा गया। उसकी बाइक की डिग्गी से तकरीबन पांच किलो गांजा, तमंचा बरामद हुआ। सीओ सकलडीहा ने वीडियो जारी करते हुए पुलिस के गुडवर्क की तारीफ की। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की झूठी कहानी सामने आ गई। मामला आईजी तक पहुंच गया। एसपी ने प्रकरण के जांच के निर्देश दिए थे। धानापुर एसओ को लाइनहाजिर कर दिया गया है। वहीं अन्य पुलिसवालों पर भी गाज गिरने की आशंका है।

Back to top button