
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के रेमा गांव में बीते 16 नवंबर की रात आठ बजे आपसी विवाद में दबंगों ने 25 वर्षीय युवक पवन की लाठी डंडे से बुरी तरह पिटाई कर दी थी। गंभीर रूप से घायल युवक की गुरुवार की रात ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना से नाराज ग्रामीणों और परिजनों ने शुक्रवार को जमकर बवाल काटा। शव के साथ रेमा मोड़ के पास सड़क जाम कर दिया। अलीनगर सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। ग्रामीण आरोपितों की तत्काल गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग पर अड़े हुए हैं। एसडीएम मुगलसराय नाराज लोगों को मनाने का प्रयास कर रहे हैं।

16 नवंबर को आपसी विवाद में गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने लालबहादुरन के पुत्र पवन कुमार की पिटाई कर दी। बीच बचाव करने आई युवक की मां, बहन और भाइयों को भी मारा पीटा गया। बेहोशी की हालत में युवक को वाराणसी स्थिति ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। अलीनगर थाने में रेमा गांव के ही छह लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना के बाद से ही आरोपी घर छोड़कर फरार हैं। बहरहाल घायल पवन की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिससे परिजन और ग्रामीण नाराज हो गए। शव के साथ रेमा मोड़ के पास सड़क जाम कर दिया। पुलिस के समझाने पर नहीं माने तो एसडीएम सदर नाराज लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। चक्काजाम के चलते सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है।