
चंदौली। युवती के साथ दुराचार के आरोपित गांधीनगर निवासी अमरदेव उर्फ पिंटू बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बावजूद अभी तक पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी है। इसको लेकर धीरे-धीरे माहौल गरमाने लगा है। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति व जनवादी नौजवान सभा के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को चकिया नगर में जुलूस निकाला। वहीं एसडीएम को संबोधित पत्रक सौंपकर कथित बाबा के तत्काल गिरफ्तारी व उचित कार्रवाई की मांग की।
कार्यकर्ताओं का कहना रहा कि मुकदमा दर्ज होने के बावजूद पुलिस दुराचारी बाबा को गिऱफ्तार करने में अभी तक नाकाम है। कथित बाबा की जल्द से जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए। ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके। वाराणसी निवासी युवती ने बाबा पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। बाबा ने झाड़-फूंक के बहाने युवती को आश्रम में बुलाया था। उसे कमरे में बंदकर दुराचार किया। पुलिस ने युवती का मेडिकल मुआयना कराने के साथ ही आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। हालांकि, कई दिन बीतने के बावजूद बाबा पुलिस की पकड़ से दूर है। बाबा के राजनीतिक दलों में अच्छे संबंध हैं। पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान चकिया से सपा से विधायकी के टिकट के लिए दावेदारी भी की थी। वैसे, पुलिस आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कह रही है। यदि बाबा हाजिर नहीं हुआ तो उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई भी की जा सकती है। जुलूस में लालमनी विश्वकर्मा, गुलाबचंद, कलावती, आरती, रामवंती, श्यामा, विमला, तेतरा, अजय, शोभनाथ, कंचन भारतीय आदि शामिल रहीं।