
चंदौली। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की बैठक गुरुवार को चंदौली स्थिति जिला कार्यालय हुई। इसमें समाज की मजबूती पर चर्चा की गई। राष्ट्रीय महासचिव अरविंद पांडये ने संगठन का विस्तार करते हुए मचिया कला निवासी दिव्यांशु द्विवेदी को राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ मंडल वाराणसी के मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी। अरविंद पांडेय ने कहा दिव्यांशु द्विवेदी के जुड़ने से युवाओं का एक बड़ा समूह राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ से जुड़ेगा। हम उम्मीद ही नहीं विश्वास करते हैं कि जिला अध्यक्ष रहते हुए जितना विस्तार जनपद चंदौली में किए थे उसी प्रकार मंडल को मजबूत करने में अपना सहयोग देंगे। दिव्यांशु द्विवेदी ने संगठन के वरिष्ठ लोगों को विश्वास दिलाया कि संगठन को एक नई ऊंचाई पर ले जाने का कार्य करूंगा।