चंदौली। सिक्योरिटी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया और सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड की ओर से जिले में थानावार 23 फरवरी तक चलने वाली भर्ती प्रकिया कल से शुरू हो जाएगी। भर्ती के लिए सेंट्रल ट्रेनिंग गढ़वा झारखंड की टीम पहुंच चुकी है। इस भर्ती शिविर में 1300 सुरक्षा जवान, सुरक्षा सिपाही सुपरवाइजर 200 और 100 कैश कस्टोडियन का चयन किया जाएगा।
चयनित उम्मीदवारों को 21 सेंटरों में से एक सेंट्रल ट्रेनिंग एकेडमी गढ़वा झारखंड में 1 माह का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसमें ड्रिल और पीटी कराटे थ्योरी औद्योगिक सुरक्षा वीआईपी तथा प्राथमिक उपचार फायर फाइटिंग कंप्यूटर बैंक सिक्योरिटी भारतीय पुरातत्व सर्वचन विभाग की सुरक्षा सरकारी कार्यालयों की सुरक्षा इत्यादि का प्रशिक्षण प्रदान करके सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड 5000 कार्य स्थलों पर नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी। भर्ती अधिकारी अरूण यादव ने बताया कि अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक रूप से स्वस्थ योग सुरक्षा जवान उम्र 21 वर्ष से 37 वर्ष, ऊंचाई 168 सेंटीमीटर और वजन 56 किलो से ऊपर होना चाहिए तथा सुरक्षा सिपाही सुपरवाइजर के लिए 21 वर्ष से 37 वर्ष ऊंचाई 170 सेंटीमीटर और वजन 56 किलो होना अनिवार्य है।
इन तिथियों में होगी भर्ती
अलीनगर थाना में आठ फरवरी, नौ को बबुरी थाना, 10 को बलुआ थाना, 11 को चकरघट्टा थाना, 12 को चकिया कोतवाली, 14 धानापुर, 15 धीना, 16 इलिया, 17 कन्दवा, 18 मुगलसराय, 19 नौगढ़, 20 सकलडीहा, 21 सैयदराजा, 22 शहाबगंज और 23 फरवरी को सदर कोतवाली परिसर में भर्ती होगी। भर्ती स्थल पर शारीरिक मापदंड लिखित परीक्षा ली जाएगी। चयनित उम्मीदवारों के लिए 350 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करना होगा। उम्मीदवारों को प्रशिक्षण हेतु नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
इस अभिलेखों के साथ प्रतिभाग करें अभ्यर्थी
भर्ती अधिकारी अनुपम सिंह ने बताया कि थानों पर सुबह 10ः30 से शाम 3ः30 तक भर्ती प्रक्रिया चलेगी। अभ्यर्थी शैक्षिक योग्यता की छाया प्रति, दो फोटो, पंजीयन शुल्क या प्रोस्पेक्टस के लिए 350 रुपये साथ लेकर आएं। चयनित अभ्यर्थियों को अलग-अलग पदों के लिए 13500 से 21500 तक मानदेय और अन्य भत्ता तय किया गया है।