चंदौली। मुगलसराय कोतवाली की कूड़ा बाजार पुलिस चौकी विगत तकरीबन दो माह से भी अधिक समय से प्रभारी विहीन चल रही है। हालांकि कागजों में लल्लन बिंद यहां के प्रभारी हैं। यह बात अलग है कि नियुक्ति के तकरीबन 20 दिन बाद भी उन्होंने चार्ज नहीं संभाला है। यानी चंदौली पुलिस कप्तान का यह सिक्का पूरी तरह से खोटा निकला।
कूड़ा बाजार चौकी प्रभारी ने नहीं लिया चार्ज
मुगलसराय कोतवाली जिले की सबसे अहम कोतवाली मानी जाती है। लेकिन यहां की तीन चौकियां शिवाला, चंधासी और कूड़ा बाजार काफी समय से प्रभारी विहीन चल रही थीं। अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा था। लिहाजा तकरीबन 20 दिन पहले एसपी अंकुर अग्रवाल ने सतीश प्रकाश को चंधासी, प्रियंका सिंह को शिवाला और लल्लन बिंद को कूड़ा बाजार चौकी पर बतौर प्रभारी नियुक्त किया। लल्लन बिंद ट्रांसफर के बाद ही छुट्टी चले गए। लौटने के बाद भी चौकी का चार्ज नहीं संभाला। सूत्रों की माने तो कप्तान के सामने पेश होकर कूड़ा बाजार चौकी का चार्ज लेने से ही इंकार कर दिया है। अपना सिक्का खोटा निकलता देख कप्तान भी असहज हो गए हैं। उनके पास इसका कोई जबाव भी नहीं है। समस्या को लेकर एसपी अंकुर अग्रवाल से बात की गई तो गोलमोल जबाव देते हुए कहा कि खाली होकर इसपर गंभीरता से विचार करता हूं।
कूड़ा बाजार चौकी का प्रभार, कांटों भरा ताज
एक नजर में समझते हैं कि आखिर दारोगा कूड़ा बाजार चौकी का चार्ज लेने से क्यों कतरा रहे हैं। दरअसल कूड़ा बाजार चौकी अंतर्गत मिश्रित आबादी आती है। इस लिहाज से यह पीडीडीयू नगर की सबसे संवेदनशील चौकी मानी जाती है। चेन स्नेचिंग, छिनैती और मारपीट की सर्वाधिक घटनाएं इसी क्षेत्र में देखने और सुनने को मिलती हैैं। पीडीडीयू जंक्शन के चलते आए दिन वीआईपी मूवमेंट भी होते रहते हैं। जाम की सर्वाधिक समस्या कूड़ा बाजार के क्षेत्र में ही आती है। यही कुछ प्रमुख कारण हैं जिसके चलते उपनिरीक्षक यहां प्रभारी के तौर पर चार्ज लेने से कन्नी काटते हैं।