
रंधा सिंह
चंदौली। पीडीडीयू नगर के लोको कालोनी क्वार्टर में शुक्रवार को 28 वर्षीय रेलकर्मी ने फांसी लगाकर जान दे दी। पत्नी से झगड़े के बाद रेलकर्मी के आत्मघाती कदम उठाने की बात सामने आ रही है। बहरहाल, पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

आरपीएफ के अनुसार, पटना के सोता चक के परसा बाजार निवासी राहुल कुमार यादव पुत्र ज्वाला प्रसाद डीडीयू जंक्शन के कैरेज एंड वैगन कंट्रोल में असिस्टेंट (ग्रुप D) के पद पर कार्यरत था। वह लोको कालोनी के क्वार्टर नंबर 400/C में रहता था। पत्नी ने रेलवे सुरक्षाबलों को पूछताछ में बताया कि गुरुवार की रात पति-पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके चलते शुक्रवार की सुबह उसने फांसी लगाकर जान दे दी। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद आरपीएफ मौके पर पहुंची। अलीनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद पत्नी सोनी कुमारी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। राहुल को ढाई साल का एक पुत्र है।