fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli samachar: शार्प शूटरों की टीम का सदस्य निकला चंदौली का घी कारोबारी, कांग्रेस नेता व हिस्ट्रीशीटर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार

चंदौली। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कांग्रेस नेता और हिस्ट्रीशीटर संजू त्रिपाठी की बीच सड़क नृशंस हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें मुगलसराय निवासी घी कारोबारी प्रसीन केशरी भी शामिल है। मात्र एक लाख रुपये की सुपारी लेकर कांग्रेस नेता को गोली मारी गई थी। प्रसीन केशरी ने कांग्रेस नेता संजू की गाड़ी के सामने अपनी गाड़ी लगाकर उसका रास्ता रोक दिया और बाकी के शूटरों (sharp shooters) ने गोलियों से भून दिया।

27 वर्षीय प्रसीन केशरी पुत्र प्रमोद केशरी मुगलसराय के राममंदिर वार्ड का रहने वाला है। उसे गोरखपुर से पकड़ा गया। इसमें एटीएस ने पुलिस की मदद की। वाराणसी के विनय द्विवेदी उर्फ वासू ने उसे बिलासपुर जाकर कांग्रेस नेता संजू त्रिपाठी की हत्या का आफर दिया। बदले में एक लाख रुपये देने की बात कही थी। दरअसल संजू की सुपारी उसके ही भाई कपिल त्रिपाठी ने दी थी। साथ ही शूटरों को पिस्टल और कारतूस मुहैया कराया। हत्या वाले दिन मुगलसराय के प्रसीन ने संजू की गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगा दी और बाकी के शूटरों ने उसका काम तमाम कर दिया। प्रसीन की गिरफ्तारी से नगर में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

Back to top button