तरुण भार्गव
चंदौली। चकिया कोतवाली के गढ़वा सेमरौर गांव में अंबेडकर प्रतिमा तोड़े जाने की सूचना पर पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर एसडीएम, सीओ, बीडीओ और पुलिस पहुंची। जांच में पता चला कि मामला पुराना है। इस पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
गढ़वा सेमरौर गांव में आंबेडकर प्रतिमा के क्षतिग्रस्त होने की सूचना दी गई थी। इसके बाद तत्काल मौके पर एसडीएम ज्वाला प्रसाद, सीओ रघुराज तथा खंड विकास अधिकारी रविंद्र प्रताप पहुंचे। अधिकारियों ने मूर्ति का अवलोकन किया। जानकारी होने पर पता चला कि यह मूर्ति कई साल पहले ही पहले से ही क्षतिग्रस्त है। मूर्ति तोड़ने का कोई नया मामला नहीं है। इसके बाद मौके पर मौजूद अधिकारियों ने प्रतिमा की मरम्मत कराने का निर्देश दिया।