चंदौली। क्षेत्र के एकौनी कमलापुर स्थित राजेंद्र प्रसाद महाविद्यालय में हर साल 100 बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। महाविद्यालय प्रशासन ने इसकी घोषणा की है। वहीं मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने स्कूल तक पक्की सड़क बनवाने का भी वादा किया है। ऐसे में बच्चों के लिए स्कूल पहुंचना सुगम होगा। वहीं गरीब बच्चों के लिए पढ़ाई आसान हो जाएगी।
महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे विधायक ने कहा कि देश के विकास में सभी को अपना योगदान देना चाहिए। संपर्क मार्ग की पुलिया से लेकर महाविद्यालय तक पक्की सड़क का निर्माण कराया जाएगा। महाविद्यालय के प्रबंधक अरविंद कुमार त्रिपाठी ने कहा कि महाविद्यालय का संचालन जीविकोपार्जन के लिए नहीं, बल्कि समाज सेवा के लिए किया जाता है। हर साल 100 बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। इस दौरान प्राचार्य सुभाषचंद्र यादव, शिप्रा देवी, कुमारी दीपिका, डा. रमाशंकर पांडेय, डा. चित्रा, डा मनोज, डां. शैलेष यादव, डा. राकेश यादव, श्यामवंती मौर्या, सुमन, शांतिप्रकाश आदि रहे।