fbpx
वाराणसी

बनारस और काशी स्टेशन पर जल्द खुलेगा टूरिस्ट इंफॉर्मेशन सेंटर, गहरे पानी वाले घाटों पर लगेंगे साइनेज और बैरिकेडिंग

वाराणसी। बनारस और काशी रेलवे स्टेशन पर अब जल्द ही यात्रियों के लिए टूरिस्ट इंफॉर्मेशन सेंटर खुलेगा। डीएम एस राजलिंगम ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली शिकायतों के निस्तारण की प्रगति की समीक्षा के दौरान पर्यटन विभाग को काशी और बनारस रेलवे स्टेशन व अन्य चिन्हित स्थलों पर जल्द हे जल्द टूरिस्ट इंफॉमेर्शन सेंटर खोलने के लिए निर्देशित किया है।

गहने पानी वाले घाटों पर लगेंगे साइनेज, होगी बैरिकेडिंग
इसके साथ ही डीएम ने गंगा घाट पर सुरक्षित स्नान के लिए गहरे पानी वाले स्थल पर साइनेज और बैरिकेडिंग कार्य तत्काल पूरा कराने को कहा है। घाटों पर माड्यूलर चेंजिंग रूम लगाने के साथ अव्यवस्थित शौयालय तत्काल हटाने व त्रिलोचन घाट, सामनेघाट, अस्सी घाट और सूजाबाद में गंगा में गिर रहे सीवर को रोकने के लिए एसटीपी निर्माण तेजी से करा कर सीवर ट्रैप करने के भी निर्देश दिये हैं।

सड़कों का चौड़ीकरण, फुटपाथ मरम्मत
उन्होंने शहर में अतिक्रमण और सुगम यातायात में बाधा उत्पन्न करने वाले कारकों के खिलाफ पुलिस विभाग को कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। रेलवे, लोक निर्माण विभाग, आरईएस व नगर निगम से संबंधित सड़कों का चौड़ीकरण, फुटपाथ की मरम्मत, क्षतिग्रस्त नाले की मरम्मत व ठकने के कार्य, सार्वजनिक शौचालय मरम्मत कार्य,जल निकासी समेत अन्य शिकायतों को तुरंत निस्तारित करने को कहा।

खुले में मीट-मछली वाले दुकानों पर कवर
इसके अलावा डीएम ने अभिलाषा कालोनी में लटके तारों को तत्काल ठीक कराने व खुले में बिक्री हो रहे मीट मछली की दुकानों को कवर कराने का निर्देश दिया। नगर पंचायत सूजाबाद में खुले नाले को ढकने की व्यवस्था, चौकाघाट सर्विस रोड चौड़ीकरण आदि की मांग को दिशा में कार्य पूरा करने को कहा।

 

Back to top button