fbpx
वाराणसी

वाराणसी : 74वें गणतंत्र दिवस पर कमिश्नरी और कलेक्ट्रेट में शान से फहराया तिरंगा, देखिये तस्वीरें

वाराणसी। देश के 74वें गणतंत्र दिवस पर सभी सरकारी कार्यालय के भवनों पर सुबह साढ़े आठ बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। कमिश्नर कौशलराज शर्मा ने कमिश्नरी कार्यालय व जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने कलेक्ट्रेट भवन पर झंडा फहराया। झंडा फहराने के बाद डीएम ने स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया।

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने राष्ट्रगान किया। डीएम ने राष्ट्रगान के बाद अधिकारियों व कर्मचारियों को संविधान के प्रति शपथ दिलाई। डीएम एस राजलिंगम ने सभी जनपद वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। कहा- एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हम अपने देश के विकास के लिए और क्या कर सकते हैं, इस पर आत्मविचार करने की जरूरत है।

मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने कहा, काशी और काशी की जनता देश और प्रदेश के प्रगति में योगदान दे रही है, हम साथ मिलकर उसे और बढ़ाएंगे। पीएम मोदी के नेतृत्व में काशी पिछले 7 सालों में उभरी है। काशी में पर्यटन और इंफ्रास्ट्रक्चर को और बूस्ट किया जा सके इसके लिए कार्य किये जा रहे हैं। गणतंत्र दिवस पर संविधान की शपथ लेकर सभी ने ये प्रण लिया है।

तस्वीरें – 

Back to top button