चंदौली। पुलिस ने मालदह नहर तिराहा के पास से दो शातिर वाहन चोरों को पकड़ा। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की चार बाइक बरामद की। शातिर चोर वाहनों को चोरी कर बिहार में ले जाकर बेच देते थे। पुलिस आरोपितों से पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
पुलिस को सूचना मिली कि शातिर वाहन चोर चोरी की बाइक बेचने के लिए बिहार की तरफ जाने वाले हैं। इस पर पुलिस सतर्क हो गई। वहीं मालदह नहर तिराहा के पास पहुंचकर घेरेबंदी कर ली। थोड़ी देर बाद दो बाइक आती दिखी। इस पर पुलिसकर्मी आसपास छिप गए। नजदीक पहुंचने पर टार्च की रोशनी से इशारा कर बाइक सवारों को रुकने के लिए कहा। हालांकि पुलिस को देखकर बाइक सवारों ने भागने की कोशिश की। पहले से मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने उन्हें धर-दबोचा। आरोपितों की पहचान इलिया निवासी अमरजीत चौहान और मुगलसराय कोतवाली के सहजौर के सतीश चौहान के रूप में हुई। पुलिस को पूछताछ में बताया कि चोरी के वाहनों को बिहार में ले जाकर बेच देते थे। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चार वाहन बरामद किए। एक वाहन अमरजीत चौहान के घर से बरामद किया गया। चोरों ने पिछले दिनों पंचायत भवन से दो बैट्री और सामान चुराकर बिहार में बेच दिया था।