fbpx
वाराणसी

वाराणसी : पुराना आरटीओ चौराहा पर एक्सीडेंट, कार के ऊपर पलट गई ओवरलोड ट्रक, कार चालक की मौक पर ही मौत

वाराणसी। पुराना आरटीओ चौराहे के पास बुधवार अल सुबह एक बड़ा एक्सीडेंट हो गया। लखनऊ जा रही एक कार के ऊपर गिट्टियों से भरा ओवरलोड ट्रक पलटने से कार सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी।

शुरुआती, जानकारी के अनुसार, छाहीं गांव (सारनाथ) निवासी एक व्यक्ति स्विफ्ट डिजायर कार से लखनऊ जाने के लिए नकला था। तभी पहड़िया की तरफ से आ रही ओवर लोड ट्रक पुराना आरटीओ चौराहे के पास कार के ऊपर ही पलट गई। ट्रक पर लदी गिट्टी और माल पलटने से कार का आगे का हिस्सा दब गया, और कार चौलक की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार मृतक छांही गांव निवासी चालक सुभाष यादव 30 वर्ष पुत्र लालबहादुर यादव है। यह फरीदपुर के रहने वाले बिट्टू पांडेय की स्वीफ्ट डिजायर लेकर निकला था तभी रास्ते मे हादसे का शिकार हो गया।

Back to top button