fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : पैसे लेकर कुख्यात हिस्ट्रीशीटर पर चापड़ से हमला, आरोप- थाने में नहीं दर्ज हुआ मुकदमा

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली के औद्योगिक नगर चौकी क्षेत्र के फेज वन औद्योगिक नगर फेज एक के शंकर मोड़ पर सोमवार को पैसे लेकर हिस्ट्रीशीटर पर मनबढ़ युवकों ने चापड़ से हमला कर लिया। हिस्ट्रीशीटर के हाथ पर चोट लगी है। आरोप लगाया कि अलीनगर थाने में मुकदमा नहीं दर्ज किया गया। पुलिस यहां-वहां चक्कर कटवा रही है।

 

कमालपुर निवासी शिवम पांडेय धीना थाना का हिस्ट्रीशीटर है। वह सोमवार को औद्योगिक नगर के फेज एक स्थित शंकर मोड़ के पास मौजूद था। बताया कि उसी दौरान दो-तीन युवकों ने उसके ऊपर चापड़ से वार कर दिया। इससे हिस्ट्रीशीटर के हाथ में चोट लगी है। बताया कि हमलावरों ने किसी से पैसा ले लिया है और उसके ऊपर मुर्गा काटने वाले चापड़ से हमला बोल दिया। घायल अलीनगर थाने पहुंचा, लेकिन पुलिस ने मुगलसराय कोतवाली भेज दिया। वहीं नियामताबाद पीएचसी पर प्राथमिक उपचार भी नहीं किया गया।सीओ अनिरूद्ध सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। इसकी छानबीन कराई जाएगी।

Back to top button