
मीरजापुर। भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने सोमवार को मीरजापुर पहुंचकर मां विंध्यवासिनी दरबार में मत्था टेका। कहा कि बिहार चुनाव प्रचार करते समय एनडीए की जीत के लिए मां से मन्नत मांगी थी। आज विशेष भाव से मां विंध्यवासिनी के चरणों में नतमस्तक होने आया हूं। उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व दो डिप्टी सीएम राज्य को आत्मनिर्भर बिहार के परमलक्ष्य तक पहुंचाएंगे। क्योंकि बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जहां बारी-बारी से सबको मौका मिलता है।
दिल्ली के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी विंध्यालच मंदिर पहुंचे। उन्होंने मंदिर के महंत से भी मुलाकात की। भक्तों के साथ मां के दरबार में हाजिरी लगाई। साविधिक रूप से पूजन अर्चन किया। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार तरक्की कर रहा है। बिहार की जनता ने एक बाद भी सुशासन पर भरोसा जताया है।