fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

chandauli news: चंदौली पुलिस ने किया ऐसा काम, मिला 50 हजार का ईनाम, हत्या व लूट से जुड़ा है मामला

चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस और सर्विलांस टीम ने हत्या के बाद लूटी गई स्विफ्ट डिजायर कार बरामद करने के साथ तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने स्विफ्ट कार प्रयागराज से मिर्जापुर के लिए बुक की। रास्ते में जौनपुर में चालक की हत्या कर कार लूट ली थी। कार को बेचने के लिए बिहार ले जा रहे थे लेकिन बुधवार की शाम मंडी के पास पुलिस ने पकड़ लिया। आईजी और एसपी ने पुलिस टीम को 50 हजार रुपये ईनाम देने की घोषणा की है।

एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पकड़े गए बदमाश इमरान अहमद व साहिल अहमद निवासी ताड़ी बाजार रामनगर वाराणसी और शाबिर अली निवासी रामपुर रामनगर ने लूट की नीयत से प्रयागराज से मिर्जापुर के लिए स्विफ्ट कार बुक की। जौनपुर जिले के नेवढ़िया के पास कार चालक मोहम्मद गुफरान निवासी प्रयागराज को बंधक बना लिया और विरोध करने पर चाकू से गोदकर व कट्टे की मुठिया से हमलाकर मार डाला। शव को नहर के किनारे फेककर भाग निकले। जौनपुर में घटना का मुकदमा भी दर्ज है। बदमाश लूटी गई स्विफ्ट कार को लेकर बिहार की ओर जा रहे थे। लेकिन सदर कोतवाली पुलिस और सर्विलांस टीम ने नवीन मंडी परिसर के पास घेराबंदी कर पकड़ लिया। बदमाशों के पास से लूटी गई कार, 315 बोर तमंचा, कारतूस, दो चाकू, चार फोन बरामद किया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, सर्विलांस टीम प्रभारी श्याम जी यादव, स्वाट टीम प्रभारी अजीत सिंह आदि शामिल रहे।

Back to top button