fbpx
वाराणसी

वाराणसी : चितईपुर में सराफा की दुकान में चोरी, छत तोड़कर लाखों के आभूषण और नकदी ले उड़े चोर

वाराणसी। चोलापुर में चोरों का आतंक अभी शांत नहीं हुआ कि अब शहर के चितईपुर में चोरों ने शुक्रवार की रात एक आभूषण की दुकान से लाखों के गहनों और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पहुंची चितईपुर पुलिस जांच पड़ताल कर पूछताछ के बाद लौट गई।

जानकारी के अनुसार, नवापुरा के रजनीश की चितईपुर-चुनार मार्ग पर आभूषणण की दुकान है। शुक्रवार की रात वह दुकान बंद कर के घर चले गये। देर रात चोरो दुकान के पीछे की दीवार से छत पर चढ़ें और छत तोड़कर दुकान में घुस गए। रजनीश के अनुसार चोर 8 किलो चांदी के आभूषण और 25 हजार नकद ले उड़े।

सुबह होने पर आस-पास के लोगों को घटना की जानकारी हुई तो रजनीश को फोन कर बताया। पहुंचने पर रजनीश ने पुलिस को इसकी सूचना दी। वहीं, लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं ने लोगों में काफी गुस्सा भी है। लोग पुलिस पर लापरवाही का भी आरोप लगा रहे।

Back to top button