
वाराणस। BHU कैंपस में अभी छात्रा संग छेड़खानी की घटना का खुलासा भी नहीं हुआ था कि शुक्रवार की शाम कुछ अराजकतत्वों ने मूना देवी हॉस्टल के एक कमरे जबरदस्ती घुसकर एक छात्र का लैपटॉप तोड़ दिया। तोड़फोड़ की जानकारी मिलने पर हॉस्टल के अन्य छात्र पहुंचे तो अराजकतत्वों ने उनसे भी मारपीट की। मारपीट में कुछ छात्रों को चोट भी आई। इतना ही नहीं जाते वक्त बदमाश लड़कों ने हॉस्टल में खड़ी दो गाड़ियों को भी तोड़ दिया। पीड़ित छात्र ने लंका एसओ को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
मूना देवी छात्रावास में सामाजिक विज्ञान संकाय के छात्र रहते हैं। शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे कमरा नंबर 79 में रहने वाले बीए का छात्र सचिन कुमार गौतम किसी काम से नरिया गेट गया था। इसी बीच उसके साथियों ने कमरे में अराजकतत्वों द्वारा घुसकर लैपटॉप सहित अन्य सामान तोड़ने की सूचना दी। कमरे में पहुंचने पर देखा कि सामान इधर उधर फेंका पड़ा था। लैपटॉप भी तोड़कर फेंका गया था। कुछ छात्रों ने इस पूरे कांड का वीडियो भी बनाया है।
सचिन ने लंका थाना प्रभारी से मामले में मुकदमा दर्ज कर अन्य कार्रवाई की मांग की है। इसी छात्रावास में रहने वाले सामाजिक विज्ञान द्वितीय वर्ष के अन्य छात्रों ने भी चीफ प्रॉक्टर के माध्यम से लंका थाना प्रभारी को 10 छात्रों के खिलाफ नामजद तहरीर रॉड-डंडे से मारपीट करने, गिटार, मोबाइल, लैपटॉप तोड़ने की शिकायत कर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग के साथ ही टूटे सामानों का मुआवजा दिलाने की मांग की है। छात्रों ने कैंपस में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नाराजगी भी जताई है।