
वाराणसी। लालपुर थाना क्षेत्र के गोइठहा गांव में शुक्रवार की रात बदमाशों ने घड़ी व्यवसायी श्याम बिहारी मिश्रा को गोली मारकर 20 हजार रुपये लूट लिए। व्यवसायी को मलदहिया स्थिति सिंह मेडिकल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान शनिवार को उनकी मौत हो गई। पुलिस अपराधियों की धर पकड़ में लगी है। घटना से व्यवसायी के घर में कोहराम मच गया।
घड़ी व्यवसायी श्याम बिहारी मिश्रा की चाौक पर दुकान है। वह दुकान बंद कर बिक्री के बीस हजार रुपये लेकर बाइक से वापस लौट रहे थे। लालपुर थाना अंतर्गत गोइठहा गांव के पास का इलाका काफी सुनसान है। यहां खेतों के बीच एक नई बस्ती बन रही है।मुफीद स्थान देख दो से तीन से संख्या में बदमाशों ने व्यवसायी को रोक लिया और रुपये से भरा बैग छीनने लगे। विरोध करने पर गोली मार दी और बैग लेकर फरार हो गए।