
चंदौली। चकिया के कालिका धाम कालोनी निवासी दो सगी बहनें बुधवार की दोपहर स्कूटी सीखने के दौरान वाहन समेत नहर में गिर गईं। इससे पानी में डूबने से एक की मौत हो गई। दूसरी को हल्की चोटें आई हैं। घटना के बाद कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
अखिलेश कुमार की दो पुत्रियां अंकिता (१८) व श्रेया स्कूटी सीखने के लिए लतीफशाह मार्ग पर गई थीं। इसी दौरान स्कूटी अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। आसपास मौजूद लोग घटनास्थल पर जुट गए। लोग जब तक दोनों बहनों को नहर से बाहर निकालकर दोनों को जिला संयुक्त चिकित्सालय ले गए। वहां चिकित्सकों ने अंकिता को मृत घोषित कर दिया। वहीं श्रेया को हल्की चोटें आईं। उसका इलाज कराया गया। इसकी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।