तरूण भार्गव
चंदौली। कड़ाके की ठंड इस समय बेहाल कर रही है। ऐसे में नगर पंचायत प्रशासन लोगों की मदद के लिए आगे आ गया है। अधिशासी अधिकारी एमलाल गौतम ने नगर में अलाव की व्यवस्था देखी। नगर में चिह्नित किए गए 30 स्थानों पर नियमित अलाव जलवाने के निर्देश दिए। लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
दरअसल, कुछ दिनों पूर्व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रशासनिक अधिकारी से मिलकर नगर में कई स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में अलाव ना जलाने को लेकर शिकायत की थी। इसके बाद अधिशासी अधिकारी एमलाल गौतम ने नगर के चिह्नित स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर में अलाव की व्यवस्था देखी. बताया कि आदर्श नगर पंचायत चकिया में रेन बसेरा समेत लगभग 30 स्थानों पर नगर पंचायत प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था की गई है। वहीं नगरवासियों से अलाव की लकड़ी को व्यक्तिगत इस्तेमाल में ना लाने की अपील की गई है। वही लकड़ी आपूर्ति को लेकर नगर पंचायत के कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। कहा कि कड़ाके की ठंड में रात्रि विश्राम को लेकर रैनबसेरा में रजाई, गद्दे आदि की व्यवस्था मुकम्मल होनी चाहिए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।