fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

chandauli news: चंदौली के पुलिस कप्तान को तलाश है योग्य दारोगा की, लंबे समय से प्रभारी विहीन चल रही जिले की महत्वपूर्ण पुलिस चौकी

चंदौली। जिले की अति महत्वपूर्ण मुगलसराय कोतवाली की कूड़ा बाजार चौकी तकरीबन महीने भर से प्रभारी विहीन चल रही है। जल जीवन मिशन के अधिकारियों के साथ मारपीट के मामले में तत्कालीन कूड़ा बाजार चौकी प्रभारी को एसपी ने निलंबित कर दिया था। तब से चौकी पर प्रभारी की तैनाती नहीं हो सकी हैै। पुलिस कप्तान (Sp Chandauli) ऐसे दारोगा की तलाश कर रहे हैं जो इस महत्वपूर्ण चौकी को कायदे से चला सके।

कूड़ा बाजार चौकी को मुगलसराय की महत्वपूर्ण पुलिस चौकी माना जाता है। यहां से पूरे शहर की गतिविधियों पर नजर रखी जाती है। पिछले महीने चौकी के ठीक सामने ही दबंगों ने जल जीवन मिशन के अधिकारियों की पिटाई कर दी। चौकी प्रभारी सुनील सिंह को लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया गया। उसके बाद से ही चौकी प्रभारी विहीन चल रही है। अभी तक यहां प्रभारी की नियुक्ति नहीं हुई है। पुलिस कप्तान योग्य उप निरीक्षक की तलाश कर रहे हैं।

कूड़ा बाजार चौकी मुगलसराय कोतवाली की महत्वपूर्ण चौकी है। यहां जल्द ही योग्य उपनिरीक्षक की तैनाती की जाएगी। – अंकुर अग्रवाल एसपी चंदौली

Back to top button