
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के पंचफेड़वा स्थित बैंक आफ बड़ौदा की फ्रेंचाइजी शाखा से गुरुवार को आलमारी की कुंडी तोड़कर चोरों ने दो लाख 30 हजार रुपये नकदी पर हाथ फेर दिया। घटना गुरुवार की है। चोरी की घटना सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस इसी के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है।
गांव निवासी राहुल जायसवाल बैंक आफ बड़ौदा की फ्रेंचाइजी चलाते हैं। गुरुवार को सुबह नौ बजे निर्धारित समय पर बैंक खोला और कुछ देर के बाद बगल में बन रहे मकान पर चले गए। पहले से ताक में बैठे चोरों ने पेचकस से आलमारी की कुंडी चटका दी और उसमें रखे दो लाख 30 हजार रुपये लेकर चलते बने। कुछ देर बाद बैंक से जुड़ा कर्मचारी मनीष बैंक गया तो आलमारी टूटी देख सन्न रह गया। उसने राहुल को तत्काल घटना की जानकारी दी। राहुल में फोन पर पुलिस को सूचित किया। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सीसी टीवी की फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है।