
चंदौली। सदर कोतवाली के बिसौरी गांव में शनिवार की रात कपड़े बनाने वाले कारखाने में आग लग गई। इससे दुकान में रखे कपड़े व मशीनें जलकर खाक हो गए। फैक्ट्री मालिक व ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना देने के लगभग दो घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। अगलगी की घटना में 20 लाख की क्षति बताई जा रही।
पंचम राम की बिसौरी गांव के समीप रेडिमेड कपड़ा फैक्ट्री है। यहां बच्चों के स्कूल ड्रेस, ट्रैक सूट और रेडीमेड कपड़े तैयार किए जाते हैं। फैक्ट्री की छत पर बने फ्लैट में परिवार रहता है। फैक्ट्री मालिक ने बताया कि शनिवार को फैक्ट्री से कारीगरों के चले जाने के बाद वह इनवर्टर बंद करके परिवार के साथ सोने चले गए। देर रात मंडी में वाहनों से सब्जी उतारने जा रहे मजदूरों ने फैक्ट्री से तेज धुंआ निकलता देखा तो परिजनों को सूचित किया। परिवार के लोगों ने नीचे देखा तो कमरे में से आग की तेज लपटें उठ रही थीं। तत्काल इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिग्रेड को दी। आरोप है कि लगभग दो घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद आग पर काबू पाया। आग से मशीन और कपड़े जलकर खाक हो गए। लगभग 20 लाख का नुकसान हुआ है।