fbpx
राजनीतिराज्य/जिलावाराणसी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बदल दिया वाराणसी की तीन सड़कों का नाम

वाराणसी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र की तीन सड़कों का नाम बदल दिया है। सीएम आफिस से ट्विटर के जरिए इस आशय की जानकारी दी गई। मोहनसराय-अदलपुर मार्ग का नाम सरदार वल्लभभाई पटेल मार्ग कर दिया गया है जबकि मोहनसराय अकेलवां लहरतारा वाया गंगापुर मार्ग का नाम राजनारायण सिंह मार्ग और खनाव टिकरी वाया कुरहुआ काशीपुर मार्ग अब शहीद सार्जेंट विशाल कुमार पांडेय मार्ग के नाम से जाना जाएगा।
सीएम आफिस से ट्विटर के जरिए बताया गया है कि देश की स्वतंत्रता और सुरक्षा के लिए सर्वस्व अर्पित करने वाले महान स्वतंत्रता संगाम सेनानियों, राजनेताओं और अमर शहीदों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए मुख्यमंत्री जी ने जनपद वाराणसी के तीन मार्गों का नामकरण करने का निर्णय लिया है। यहां जानना जरूरी है कि सरदार वल्ल्भभाई पटेल लोकप्रिय भारतीय राजनीतिज्ञ थे। ये भारत के पहले उप प्रधानमंत्री भी थे। राजनेता महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। इनके आंदोलनों की आज भी मिसाल दी जाती है।

Leave a Reply

Back to top button