
चंदौली। जल जीवन शक्ति मिशन से जुड़े अधिकारियों के साथ मारपीट व जबरन वसूली के मामले में पुलिस ने जिले के एक विधायक के करीबी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दरोगा प्रेम नारायण सिंह ने अलीनगर थाने में आरोपी शेरू सिंह और उसके पांच अज्ञात साथियों के खिलाफ तहरीर दी जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे कार्रवाई शुरू कर दी है।
धानापुर निवासी शेरू सिंह जो वर्तमान में मुगलसराय में रहता है एक विधायक का बेहद करीबी माना जाता है। विगत 24 दिसंबर को मुगलसराय में जल जीवन शक्ति मिशन के अधिकारी प्रभात एस गौतम को फोन कर बुलाया और धमकी दी कि बगैर मुझसे मिले और सुविधा शुल्क दिए तुमने काम कैसे शुरू कर दिया। शेरू ने अपने चार पांच साथियों के साथ मिलकर कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की। इस मामले में विधायक का नाम जुड़ने के बाद पहले तो पुलिस बैकफुट पर चली गई लेकिन जब दबाव बढ़ा और कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े होने लगे तो पुलिस को एक्शन लेना पड़ा। कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कुछ को जेल भेज दिया गया। इसी मामले में घटना के मुख्य सूत्रधार शेरू सिंह के खिलाफ दारोगा की तहरीर पर अलीनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।