fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : कृषि प्रधान जनपद में यूरिया उपलब्ध, जानिये किन-किन समितियों से हो रहा वितरण

चंदौली। गेहूं की सिंचाई के बाद अब किसानों को यूरिया की जरूरत है। इसको देखते हुए सहकारिता और कृषि विभाग ने जिले में यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित करने में जुटा हुआ है। जिले में सहकारी समितियों पर यूरिया का प्रेषण किया गया है। किसान आधार कार्ड लेकर समिति पर जाएं और निर्धारित कीमत चुकाकर खाद प्राप्त कर सकते हैं।

 

सहायक आयुक्त व सहायक निबंधक सहकारिता अजय मौर्या ने बताया कि जिले के साधन सहकारी समिति लिमिटेड बबुरी, अदसड़, बगही, घोसवा, कम्हरियां, करवत, छित्तमपुर, भरक्षा, पचोखर, व्यासपुर, कबीरपुर, कठौरी, चकियां, सिकन्दरपुर, उतरौत, शिकारगंज, रामपुर कलां, शहाबगंज, खरौझा, इलियां, सिंघरौल, बोझ, नौगढ़, बरवाडीह, डिग्घी (सकलडीहा), नोनार, भोजापुर, सलेमपुर, कैलावर, कैथी, नादी, टाण्डाकलां, रामपुर, जनौली, डबरियां, कवईपहाड़पुर, एवती, सैयदराजा संघ एवं चकियां क्रय विक्रय में इफकों यूरिया का प्रेषण किया जा रहा है। किसान अपना आधार एवं खतौनी लेकर समिति से यूरियां प्राप्त कर सकते हैं। कृषि विभाग के मानक के अनुसार एक एकड़ पर एक बोरी (45.00 किलों ग्राम) तथा अधिकतम तीन बोरी यूरिया एक कृषक को दिया जायेगा साथ ही साथ यह भी अवगत कराना है कि तीन बोरी यूरिया के साथ एक बोतल नैनो यूरिया (500 मि0ली0) की बिक्री की जाएगी। यूरिया का बिकी मूल्य रुपये 266.50 प्रति बोरी (45.00 किलों ग्राम) तथा एक बोतल नैनो यूरिया (500 मि0ली0) का बिकी मूल्य रुपये 225.00 है निर्धारित है।

Back to top button