चंदौली। नए साल का आगाज कड़ाके की ठंड और घने कोहरा के साथ हुआ। साल के पहले दिन घनघोर कोहरा छाया रहा। वहीं हाड़ कंपाने वाली ठंड से जनमानस ठिठुर उठा। मौसम विभाग की मानें तो सर्दी अभी और सताएगी। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से तापमान में क्रमिक गिरावट दर्ज की जाएगी। पश्चिमी विक्षोभ का असर थमने के बाद ही ठंड से राहत मिलने की उम्मीद है।
पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी के चलते ठंड बढ़ी है। पछुआ हवा चलने से शीतलहर और कड़ाके की ठंड का एहसास हो रहा है। राज्य कृषि मौसम केंद्र के प्रभारी अतुल कुमार सिंह बताते हैं कि प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में औसत मासिक तापमान सामान्य से अधिक रहा। इस दौरान कुछ हिस्सों में बूँदा-बाँदी को छोड़कर जनपद समेत संपूर्ण प्रदेश में औसत मासिक वर्षा लगभग नगण्य रही। वर्तमान भू-भौतिकीय एवं ऊष्मागतिकीय परिस्थितियों के तहत सांख्यिकीय एवं नवविकसित बहुमॉडल एन्सेंबल आधारित पूर्वानुमान प्रणाली से प्राप्त पूर्वानुमान संभाव्यताओं के अनुसार जनवरी माह में जनपद का औसत मासिक न्यूनतम एवं अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है। इस दौरान औसत मासिक वर्षा भी सामान्य से कम रहने की संभाव्यता अधिक है। बताया कि वर्तमान पश्चिमी विक्षोभ का अग्रांश गुजरने के साथ ही वायु गति में कमी आने के कारण वाराणसी एवं निकटवर्ती जनपदों में घने कोहरे का दौर आरंभ हो गया। इसमें वाराणसी एयरपोर्ट पर इस सीजन में पहली बार 31 दिसंबर प्रातः 06:00-09:00 बजे तक न्यूनतम दृश्यता 0000 (शून्य) हो गयी। इसे अति सघन कोहरे के रूप में जाना जाता है। इस पश्चिमी विक्षोभ के अग्रांश के गुजरने के उपरांत अनुगामी शीताग्र (कोल्ड फ्रंट) के प्रभाव से सतही स्तर पर ठंडे पर्वतीय एवं मरूस्थलीय क्षेत्रों से आने वाली शुष्क एवं ठंडी उत्तरी-पश्चिमी/पछुवा हवाओं के पुनः प्रतिस्थापित हो जाने के कारण आगामी 2-3 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में क्रमिक गिरावट आने तथा कोहरे के घनत्व में संभावित वृद्धि के कारण अधिकतम तापमान में भी आंशिक गिरावट होने की संभावना है।