
तरुण भार्गव
चंदौली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) चकिया विकासखंड के भभौरा गांव में 31 दिसंबर को अपने भाभी की तेरहवीं में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे। उनके आगमन को लेकर प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर है। सभी तैयारियां तकरीबन पूरी कर ली गई हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार रक्षा मंत्री का उड़न खटोला सोनहुल ग्राम सभा स्थित सीआरपीएफ कैंप में बने हेलीपैड पर 11ः20 बजे उतरेगा। यहां से निजी साधन द्वारा अपने पैतृक आवास पर पहुंचेंगे। तेरहवीं में शामिल होकर परिजनों से मुलाकात के बाद शाम को 4ः 00 बजे निजी वाहन से हेलीपैड स्थल के लिए रवाना हो जाएंगे
चकिया विधायक कैलाश आचार्य सहित सीआरपीएफ के डीआईजी राकेश कुमार सहित स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने हेलीपैड सहित अन्य संभावित व्यवस्थाओं का जायजा लिया। हेलीपैड पर उतरने के बाद एनएसजी कमांडो की सुरक्षा घेरे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने पैतृक गांव पहुंचेंगे। डीएम और एसपी भी लगातार कार्यक्रम स्थल और तैयारियों की मानीटरिंग कर रहे हैं। जिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद, तहसीलदार विकास दुबे, क्षेत्राधिकारी रघुराज सहित जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह, भाजपा नेता गौरव श्रीवास्तव, कैलाश जायसवाल आदि कार्यक्रम स्थल के पास मुस्तैद रहे।