चंदौली। जिले में इस समय धान खरीद, निकाय चुनाव समेत अन्य प्रक्रियाएं चल रही हैं। ऐसे में लोगों की सहूलियत के लिए जिला प्रशासन ने कंट्रोल रूम बनाया है। इन नंबरों पर फोन कर लोग शिकायत कर सकते हैं। धान खरीद, निकाय चुनाव, नहरों की सिल्ट सफाई के लिए अलग-अलग नंबर जारी किए गए हैं।
इन नंबरों पर करें फोन 05412-260149 पर नगर निकाय निर्वाचन संबंधी शिकायत कर सकते हैं। 05412-262100 पर धान खरीद, 05412-260476 पर नहरों की सिल्ट सफाई और 05412-260477 पर अन्य तरह की शइकायतें कर सकते हैं। एडीएम उमेश मिश्रा ने बताया कि लोगों की सहूलियत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। इन पर फोन कर लोग शिकायत कर सकते हैं।