चंदौली। सोमवार को अलीनगर थाना के लोको कालोनी में युवती की गला रेतकर हत्या (murder of a girl) कर दी गई थी। इस दुस्साहसिक वारदात ने न सिर्फ कानून व्यवस्था को कटघरे में ला खड़ा किया बल्कि पुलिस महकमे में भी खलबली मचा दी। बहरहाल सूत्रों की माने तो पुलिस इस सनसनीखेज हत्याकांड के खुलासे के करीब पहुंच गई है। कत्ल की वजह आशनाई से जुड़ी है। सिरफिरे आशिक ने ही युवती को मौत के घाट उतार दिया।
ये रहा पूरा मामला
अलीनगर के लोको कालोनी निवासी खुशबू गुप्ता (23) की गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना के वक्त युवती घर में अकेली थी। पिता मातादीन दाना भुनने का काम करते हैं। चकिया तिराहे पर दुकान लगाते हैं। मां भी वहीं गई थी। परिजन घर पहुंचे तो युवती का रक्तरंजित शव घर में पड़ा था। इससे कोहराम मच गया। गला रेतकर युवती की हत्या की घटना से सनसनी फैल गई। लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी। एसपी अंकुर अग्रवाल और सीओ अनिरुद्ध सिंह भी तत्काल मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने किसी परिचित पर ही घटना को अंजाम देने की आशंका जताई। सूत्रों की माने तो पुलिस हत्याकांड के खुलासे के नजदीक पहुंच गई है। सिरफिरे आशिक ने घटना को अंजाम दिया है। पीछे के रास्ते से घर में दाखिल हुआ और युवती का गला रेत दिया। पुलिस जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर सकती है।