fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

पुलिस के हाथ लगा 15 हजार का इनामी बदमाश

चंदौली। कभी-कभी पुलिस भी अपनी मुस्तैदी से अपराधियों पर भारी पड़ जाती है। सदर कोतवाली पुलिस ने रविवार को गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 15 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर दिया। पकड़ा गया 22 वर्षीय शातिर शिवकुमार मिश्रा उर्फ शिवम मसौनी गांव का रहने वाला है। इसके विरुद्ध सकलडीहा, बलुआ और चंदौली थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।


सदर कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि एसपी के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस को सफलता हाथ लगी। गैंगेस्टर एक्ट में वांछित शिवम मिश्रा की कई दिनों से तलाश की जा रही थी। उसपर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित है। कोतवाली क्षेत्र में ही उसे धर दबोचा गया। बदमाश को पकड़ने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी के अलावा अंकित वर्मा, पंकज गोंड और दीपक यादव शामिल रहे।

Leave a Reply

Back to top button