
वाराणसी। कैंट स्टेशन कैंट स्टेशन (वाराणसी जंक्शन) पर जल्द ही यात्रियों को विश्राम करने का एक अलग और बढ़िया माहौल का मौका मिलेगा, जहां वातानुकूलित कमरे में मनोरंजन के साधन भी होंगे। साथ ही नाश्ते का भी प्रबंध होगा। हालांकि, इसके लिए उन्हें कुछ शुल्क भी चुकाना पड़ेगा।
दरअसल, यात्री सुविधा के मद्देनजर उत्तर रेलवे प्रशासन की ओर से कैंट स्टेशन पर पे एंड यूज वेटिंग लाउंज खोलने की कवायद चल रही है। निविदा आमंत्रित कर संचालन के लिए कार्यदायी संस्था का चयन हो चुका है। पे एंड यूज वेटिंग लाउंज में सिर्फ यात्रियों को विश्राम करने की अनुमति मिलेगी।
रेल प्रशासन की नीतियों के अनुसार ट्रेन की टिकट रखने वाले व्यक्ति को ही अंदर प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए लाइसेंसी को बाकायदा रजिस्टर में प्रत्येक यात्री उपस्थिति दर्ज करानी होगी। निविदा पत्र में लाउंज के अंदर सामान्य दवाओं की बिक्री की स्वीकृति मिल सकती है।