चंदौली। जिले में स्वतंत्रता संग्राम की अलख जगाने वाले महान क्रांतिकारी मंगल पांडेय की प्रतिमा लगेगी। भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डाक्टर केएन पांडेय ने शहीद चंदन राय स्टेडियम पलिया मजदहा में स्वतंत्रता सेनानी की मूर्ति लगवाने का ऐलान किया। नए साल में जनपदवासियों को यह ऐतिहासिक तोहफा मिलेगा। इससे लोगों में देशभक्ति की भावना पनपेगी।
बीजेपी नेता ने अग्निवीर के तैयारी प्रतियोगिता में भाग ले रहे विजेता अभ्यर्थियों को सम्मानित किया। उन्हें कामयाबी के लिए बधाई दी। वहीं युवाओं, किसानों व गरीबों के हित में चलाई जा रहीं कल्याणकारी योजनाएं गिनाईं। देशहित में लोगों से काम करने की अपील की। बोले, देश में 1857 के स्वतंत्रता संग्राम की अलख जगाने वाले महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंगल पांडेय की प्रतिमा जिले में नहीं लगी थी। वे पलिया में मंगल पांडेय की मूर्ति लगवाएंगे। कहा कि राष्ट्रवाद और भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए सभी को योगदान देने की जरूरत है। दलगत और जातिगत भावनाओं से ऊपर उठकर के राष्ट्र को मजबूत करने के लिए पूरे मनोयोग से देश की सेवा करनी होगी। इस मौके पर अनिल ओझा, भूतपूर्व सैनिक अंबिका यादव, राजेश यादव, कैप्टन विजय यादव, हवलदार अलीम खान, वीरेंद्र यादव, फल्गु राजभर, विजय गुप्ता, राजेश सिंह, सुभाष कोच, कन्हैया यादव, सोनू पांडेय आदि मौजूद रहे।