वाराणसी। सिगरा पुलिस ने कैंट स्टेशन के आस पास चल रहे देह व्यापार के घिनौने धंधे का खुलासा किया है। पुलिस ने कैंट स्टेशन के सामने से शुक्रवार की दोपहर सादे वर्दी में छापेमारी कर 15 युवकों को गिरफ्तार किया है, जो स्टेशन के सामने खड़े होकर महिलाओं की बोली लगाते थें और अश्लील हरकतें करते थें। गिरफ्तार होने वाले युवकों में वाराणसी, चंदौली, बिहार, फाफमऊ, गाजीपुर के भी निवासी हैं। सभी आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
एसीपी शिवा सिंह ने बताया कि कई दिनों से हमें सूचना मिल रही थी कि कैंट स्टेशन के सामने सरेआम महिलाओं की बोली लगाई जाती है। शुरुआती पूछताछ में पता चला ही कि इनका लंबा रैकेट है, और कई होटलों के नाम भी सामने आए हैं। उनके मालिकों पर भी कार्रवाई की जाएगी। कुछ महिलाएं भी मौके पर थी जो भाग गई।
बताया कि स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने सादे वेश में छापेमारी की थी। गिरफ्तार हुए कई आरोपी बाइक और कार से भी थे। ये कैंट के आस पास के क्षेत्रों में देह व्यापार का धंधा चला रहे थे। छापेमारी करने वालों में सिगरा SO राजीव सिंह, रोडवेज चौकी इंचार्ज आदित्य सिंह, SI मीना सिंह आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे।
गिरफ्तार हुए आरोपियों के नाम –
चंदौली का नई कोट निवासी अनूप सिंह, लौंदा अलीनगर का दिनेश यादव, आलमपुर अलीनगर निवासी पप्पू सोनकर, मिर्जापुर का कोठी लालगंज निवासी सत्यम गिरी, गाजीपुर का मुड़ियार सैदपुर का रहने वाले श्याम सुंदर यादव, नंदगंज का अविनाश यादव, बस्ती का नथना निवासी कृष्ण कुमार शर्मा, आजमगढ़ का अतरौलिया का सौरभ निषाद, आगरा बाह का विक्रमपुर निवासी रवि सिंह।
इसके अलावा बिहार के बक्सर निवासी तारकेश्वर पांड़ेय, वैशाली का हसनपुर निवासी किशन महतो, फाफामऊ प्रयागराज निवासी गौतम तिवारी, वाराणसी का त्रिलोचन, गायघाट निवासी रोहित सिंह, हरहुआ का जितेंद्र जायसवाल, मिर्जापुर का लालगंज कोठी का रहने वाले जय गिरी समेत 15 लोग शामिल हैं।