fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : मैक्सवेल इंस्टीच्यूट आफ मेडिकल साइसेंज के छात्रों में आयुष मंत्री ने बांटा टैबलेट, गिनाई सरकार की योजनाएं

चंदौली। मुख्यालय के समीप जगदीश सराय स्थित मैक्सवेल इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज में टैबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें आयुष औषधि व खाद्य सुरक्षा मंत्री दयाशंकर मिश्रा दयालु ने छात्र-छात्राओं में टैबलेट का वितरण किया। उन्होंने वर्तमान युग में तकनीकी शिक्षा में टैबलेट व तकनीकी के योगदान के बारे में चर्चा की।

 

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा में तकनीकी की दखल बढ़ती जा रही है। ऐसे में टैबलेट उच्च शिक्षा प्राप्त करने में छात्र-छात्राओं के लिए सहायक होगा। इसके माध्यम से छात्र शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ा सकते हैं। कोरोना काल में सोशल मीडिया के माध्यम से ही लोगों का इलाज और सूचनाएं आदान प्रदान की गई। इससे छात्रों को काफी सहूलियत मिली। उन्होंने छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रेरित किया। कहा कि बेहतर ढंग से पढाई करें। उसके आधार पर ही सेलेक्शन होगा। इस दौरान कालेज के डायरेक्टर डा. केएन पांडेय, भाजपा जिला महासचिव जितेंद्र पांडेय, मंडल अध्यक्ष आशुतोष सिंह, कमलापति पांडेय, कैलाश तिवारी, बृजेश तिवारी, रिंटू सिंह प्रधान, प्रमोद तिवारी, राकेश मिश्रा, विनोद पांडेय, कालेज की प्रिंसिपल डा. विजयलक्ष्मी, असिस्टेंट प्रोफेसर गौरव तिवारी आदि रहे।

 

Back to top button