
चंदौली। डीएम ईशा दुहन (Isha Duhan) ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में सुविधाएं देखीं। वहीं मरीजों से बातकर स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल में दवाइयों की उपलब्धता व चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही सुझाव दिया कि किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए समय-समय पर माक ड्रिल कराएं।

डीएम सोमवार की देर रात जिला अस्पताल पहुंची। इस दौरान अस्पताल परिसर में अलाव ताप रहे लोगों से हालचाल जाना व उपस्थित रहने का कारण पूछकर मरीजों से जानकारी ली। अलाव ताप रहे लोगों के मरीजों के साथ वार्ड में जाकर उनके मरीजों का हाल जाना। मरीजों ने बताया कि दवा, इलाज समय से उपलब्ध हो रहा है। उन्होंने उपस्थित चिकित्सक को निर्देशित करते हुए कहा कि मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा का लाभ प्रदान किया जाए। किसी भी प्रकार का भेदभाव एवं लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि मरीजों के प्रति संवेदनशीलता बरतते हुए उनका बेहतर इलाज करें। डीएम ने चिकित्सको से मरीजों के ईलाज की विस्तार से जानकारी व आवश्यक निर्देश दिए। 102/108 नंबर एम्बुलेंस सेवा के क्रियान्वयन की जानकारी ली। मरीजों तक पहुंचने व अस्पताल तक लाने हेतु शासन के टाइम लाइन के भीतर सुनिश्चित करने के निर्देश चिकित्सक व ड्राइवरों को दिए। बोलीं, अस्पताल परिसर में बेहतर सफाई व्यवस्था निरंतर सुनिश्चित की जाए। जगह-जगह बायोमेडिकल डस्टबीन रखी जाए। एसडीएम सदर व उपस्थित चिकित्सक को निर्देशित करते हुए कहा कि आकस्मिक दुर्घटना में बचाव हेतु अस्पताल में राजस्व, स्वास्थ्य एवं फायर ब्रिगेड सहित अन्य संबंधित विभाग के साथ माक ड्रिल सुनिश्चित किया जाय। ब्लड बैंक के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निगेटिव ब्लड की उपलब्धता नहीं पाई गई। डीएम ने सभी ब्लड ग्रुपों का ब्लड पर्याप्त मात्रा में रखने हेतु निर्देश दिए।