
चंदौली। भारी उद्योग मंत्री व सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय ने निगरानी समिति की बैठक में केंद्र सरकार से संचालित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने विभागवार योजनाओं के क्रियान्वयन का हाल जाना। वहीं अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को पूरी ईमानदारी के साथ दायित्वों के निर्वहन के निर्देश दिए। ताकि पात्रों को योजनाओं का लाभ हर हाल में मिल सके।

उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत कराए जाने वाले विकास कार्यों की सतत निगरानी की जाए। गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए। जनपद में विकसित किए गए तालाबों के सुंदरीकरण के साथ ही आगे और अधिक तालाब विकसित किए जाने पर बल दिया। डीएम ईशा दुहन ने बताया कि मनरेगा के अंतर्गत जनपद के प्रत्येक विकास खंडों में खेल को बढ़ावा देने व युवाओं के अभ्यास के लिए मिनी स्टेडियम बनाए जाने की कार्ययोजना बनाई जा रही है। इसमें अच्छी गुणवत्ता के रनिंग ट्रैक, ओपन जिम,लाइब्रेरी के साथ ही अन्य मूलभूत सुविधाएं विकसित की जाएगी। डा. पांडेय ने मनरेगा के कन्वर्जन से गौशालाओं में बाउंड्री वाल सहित अन्य आवश्यक कार्य कराए जाने की भी बात कही। विधायक सुशील सिंह ने विद्युत बिल कलेक्शन हेतु नियुक्त बिजली सखियों को ग्राम पंचायत भवनों में बैठने की व्यवस्था कराने का सुझाव दिया। उन्होंने ग्राम स्तरीय सचिवालयों को और सुदृढ़ बनाए जाने पर बल देते हुए कहा कि रोस्टर बनाकर ग्राम सचिवालय में ग्राम पंचायत सचिवों की उपस्थिति का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सड़कों का निर्माण तय मानकों के अनुसार सुनिश्चित हो। इसमें किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। नगर पालिका परिषद मुगलसराय में सांसद निधि से जीटी रोड पर निर्मित यात्री प्रतीक्षालय, जो क्षतिग्रस्त हो गए हैं उनकी तत्काल मरम्मत कराई जाए। नगर पंचायत चंदौली में ओवरब्रिज के नीचे सब्जी मंडी के पास निर्मित होने वाले सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य तेजी से कराए जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जनपद की बड़ी ग्राम पंचायतों में सांसद निधि से कूड़ा गाड़ी खरीदे जाने हेतु प्रपोजल बनाकर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जनपद में पूर्ण हो चुकी पेयजल योजनाओं को पूरी क्षमता के साथ चलाये जाने के निर्देश दिए। सरकार की अतिमहत्वपूर्ण ‘हर घर नल से जल’ योजना पर तेजी से कार्य कराने हेतु निर्देशित किया। कूड़ा संग्रहण समाधान केंद्र क्रियाशील रहे। कूड़ा को पूर्णतया ढक कर परिवहन किया जाए। उन्होंने कूड़ा संग्रह स्थलों के आस-पास पर्याप्त साफ-सफाई ब्लीचिंग आदि कार्य कराते हुए कूड़े का समुचित निस्तारण के निर्देश दिए। जनपद के अवशेष पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि जनप्रतिनिधिगण भी लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए जाने में पूरा सहयोग दें। कहा कि व्यापक प्रचार-प्रसार, जागरूकता कराते हुए लगातार अभियान चलाकर पात्र लाभार्थियों के शत प्रतिशत गोल्डन कार्ड बनवाएं जाए। अंत में खादी ग्रामोद्योग विभाग की ओर से निशुल्क टूल किट वितरण योजना के अंतर्गत चिह्नित सात लाभार्थियों को पॉपकॉर्न मशीन व नौ लाभार्थियों को मोटरराइज दोना पत्तल मशीन का भी वितरण किया गया। बैठक में राज्य सभा सदस्य दर्शना सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा, विधायक सुशील सिंह, कैलाश आचार्य, रमेश जायसवाल समेत अधिकारी मौजूद रहे।