
चंदौली। निकाय चुनाव से ठीक पहले कानून व्यवस्था की बेहतरी को एसपी अंकुर अग्रवाल ने महकमे में व्यापक फेरबदल किया है। 50 आरक्षियों के कार्यक्षेत्र बदल दिए गए हैं। हालांकि कुछ आरक्षी ऐसे भी हैं जो जुगाड़ से दोबारा मलाईदार थानों पर आ गए हैं। इसमें सबसे प्रमुख नाम मनराजपुर कांड के चर्चित आरक्षी का है। घटना के बाद थाने से हटाए गए आरक्षी की दोबारा सैयदराजा थाने में पोस्टिंग कर दी गई है।
यहां देखें पूरी सूची