fbpx
क्राइमभदोहीराज्य/जिला

छात्रा से गंदी बात करने वाले आशिक मिजाज दारोगा निलंबित, एफआईआर

भदोही। फरियादी छात्रा से मोबाइल पर गंदी बात करने वाले भदोही के दारोगा संतोष राय को एसपी रामबदन सिंह ने जांच रिपोर्ट आने के बाद निलंबित कर दिया। चाौकी इंचार्ज रहने के दौरान आरोपित दारोगा छात्रा से अश्लील बातें करता था और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा था। दारोगा और युवती के बीच बातचीत का 10 मिनट का आडियो वायरल हुआ। छात्रा ने दारोगा पर अश्लील बात करने और मानसिक उत्पीड़ का आरोप लगाया। हालांकि मंगलवार को युवती अपने बयान से पलट गई। क्षेत्राधिकारी और एसपी को शपथ पत्र देकर आरोपों को निराधार बताया। लेकिन एसपी ने जांच के बाद बुधवार को आरोपित को निलंबित करने के साथ एफआईआर दर्ज करवाई।

छात्रा की कमरे में सोते समय किसी ने अश्लील वीडियो बना ली। बाद में ब्लैकमेल करने लगा। परेशान युवती पुलिस चाौकी पहुंची और दारोगा संतोष राय को आपबीती सुनाई। दारोगा जी फास्ट निकले तुरंत आरोपित को लठिया दिया और जेल भेज दिया। उसके मोबाइल से छात्रा की अश्लील फोटो डिलीट करवा दी लेकिन अपने मोबाइल में सुरक्षित रख लिया। उसे देखते रहते थे और छात्रा से फोन पर वर्णन भी करते। यह भी कहते कि फोटो देखकर उन्हें भूख लग जा रही है। छात्रा अपनी फोटो और तस्वीर मांगती तो उसके सामने अपनी डिमांड रख देते। बहरहाल आडियो वायरल होने के बाद दारोगा और महकमे की खूब किरकिरी हुई। एसपी रामबदन सिंह ने पहले तो आरोपित दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया। जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद निलंबित कर दियां

Leave a Reply

Back to top button